कार्तिक मास में एक महीने की प्रभात फेरिओं का आयोयंन

Wed 16-Oct-2024,05:26 AM IST -07:00
Beach Activities

संजय कालिया जालंधर ( पंजाब)

 

 

श्री चैतन्य गौड़ीय मठ आश्रित सेवकों द्वारा कार्तिकमास तथा श्री चैतन्य गौड़ीय मठ के प्राक्तन आचार्यदेव नित्यलीला प्रविष्ट ॐ विष्णुपाद परमहंस 108 त्रिदंडीस्वामी श्री श्रीमद भक्ति बल्लभ तीर्थ गोस्वामी महाराज जी के शतवार्षिकी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पांशकुशा एकादशी 14.10.24 से 12.11.24 उत्थान एकादशी तक प्रभात फेरिया की जा रही है।प्रमुख सेवक कुलदीप मेहता ने बताया कि इस प्रभात फेरी का नेतृत्व श्री चैतन्य महाप्रभु के प्रकट स्थान श्रीमायापुर धाम पश्चिम बंगाल से पधारे वैष्णव संत त्रिदंडी स्वामी 108 श्री श्रीमद भक्ति पारंगत सन्यासी महाराज जी पूरा महीना करेंगे।पहली प्रभात फेरी गुरु वंदना,वैष्णव वंदना,याम कीर्तन, से अजय भंडारी के निवास स्थान,मोहल्ला करार खान,दूसरी दीपक मोदी, मोदियां मोहल्ला, तीसरी सनातन दास प्रभु के घर अड्डा होशियारपुर चौक से प्रारंभ होकर अलग अलग क्षेत्रों से होते हुए विश्राम हुई।पूज्यपाद सन्यासी महाराज जी ने बताया कि कार्तिक मास को ऊर्जा व्रत भी कहते है।इस महीने में विष्णु मंदिर में,तुलसी के सामने तिल तेल का दीपदान करना चाहिए।वृंदा देवी तुलसी महारानी जी को प्रणाम करना चाहिए, उनकी परिक्रमा करनी चाहिए ओर अधिक से अधिक हरिनाम संकीर्तन करना चाहिये।कुलदीप मेहता ने याम कीर्तन पाठ किया,रोहिनिनन्दन प्रभु ने गोबिंद जय जय गोपाल जय जय,राधा रमन हरि गोबिंद जय जय।हरीश महिन्दरू ने जय जय राधा रमन हरि बोल,तथा अरुण प्रभु ने हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे महामंत्र का संकीर्तन करके सबको नृत्य करने को बाध्य कर दिया गया।इस मौके पर राजन कालिया,विजय कालिया,RSS उतर क्षेत्रिय प्रमुख प्रचारक प्रमोद कुमार जी, विजय गुलाटी (महानगर संघ चालक), भीम सेन, रंधीर शर्मा(धर्माचार्य प्रमुख पंजाब) , दीपक शर्मा ,यंकिल कोहली ,नीरज कोहली,नरिंदर कालिया,विशाल कालिया,विद्या सागर शर्मा,हरि राम जोशी,डिम्पा जी परवीन शर्मा,गौरव थापर प्रधान बाला जी मंदिर थापरा मोहल्ला,सुशील सैनी, हीरा लाल, दिनेश शर्मा, मुनीश भारद्धाज, मीनू ,नियति, बबिता शर्मा,रजनी कालिया,अजय भंडारी, मुनीश, आदि उपस्थित थे।नगर निवासियों ने महाराज जी का पुष्प मालाओं से स्वागत किया।

18.10.24की प्रभात फेरी अनिता आहूजा,आकाश कॉलोनी,19.10.24 की रितेश शर्मा ,गुलमर्ग कॉलोनी में जायेगी।